Breaking News
Trending
-ईसीसीआई में लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया
नईदिल्ली
ईलिट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ईसीसीआई) में लोहड़ी पर्व पर युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया एवं एक दूसरे को बधाई दी। युवा छात्रों ने लोहड़ी पर्व के महत्ता को भी समझा।
ईसीसीआई में लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्रों ने इस पर्व के महत्ता को समझा कि किस प्रकार किसान अपन फसल के पकने के खुशी में यह पर्व मनाते हैं जिसमें सहभागिता का संदेश दिया जाता है। युवाओं को संबोधित करते हुए ईसीसीआई के प्रेसिडेंट सीए शंकर अंदानी ने कहा कि आज के समाज को ऐसे पर्व से सीख लेने की जरूरत है जिस प्रकार से हर घर से लकड़ी मांगी जाती है यह सहभागिता और सहिष्णुता को दर्शाता है। इस पर्व में नए मेहमान का स्वागत भी किया जाता है जिसमें फिर से अग्नि साक्षी होती है। शंकर अंदानी ने कहा कि आज जिस तरह से समाज में बिखराव आया है ऐसे समय में पर्व की महत्ता बढ़ गई है। छात्रों को भी इस तरह के पर्व से सीख लेनी चाहिए। आज जब वैश्विक बाजार में मदीं का समय है तो ऐसे में कैसे आप विपणन में सफल होंगे इससे बढ़िया कोई सीख कोई नहीं है। लोहड़ी पर्व में छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं आप पर्वों से सीखे ताकि आपके जीवन में खुशिया अपार आए और आप जहां भी कार्य करें भारतीयता को अवश्य जगाए रखे। लोहड़ी के बाद मकरसंक्रांति आता है जिसे उत्तर भारत में पूरे जोर शोर से मनाया जाता है इसकी भी शुभकामना सभी छात्रों को। खेती बाड़ी से जुड़े दोनों पर्व हमें सामूहिकता सीखाता है। जिसे सीखकर हम आगे बढ़ सकते हैं।

रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha