Breaking News
Trending
-स्व.श्याम नारायण सिंह पर विशेषांक मैगजीन मगध शख्सियत का विमोचन बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने किया
पटना-
महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक एवं प्रथम मुख्यमंत्री बिहार के प्रथम पार्लियामेंट्री सचिव रहे स्व श्याम नारायण सिंह को उनके 125 वीं जन्म जयंती के अवसर पर बिहार विधानसभा सदन में स्पीकर माननीय नन्द किशोर यादव, पूर्व मंत्री, बीजेपी अध्यक्ष, वर्तमान अध्यक्ष बिहार विधानसभा के कर कमलों द्वारा ," मगध शख्सियत के द्वारा श्याम बाबू की 125 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर विशेषांक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर माननीय उपाध्यक रामवचन राय विहार विधान परिषद भी उपस्थित रहे। इस मौके पर माननीय प्रेम रंजन पटेल,पूर्व विधायक एवं बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता एवं मनोज कुमार, मगध शख्सियत के संपादक भी उपस्थित रहे।
मगध शख्सियत के विमोचन करते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि स्व. श्याम नारायण सिंह विधानसभा के दो बार सदस्य रहे। इस दौरान इन्होंने समाज के बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण किए। आजादी के पहले श्याम बाबू ने स्वतंत्रता संग्राम में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नंद किशोर यादव ने कहा कि चुनावी राजनीति के महत्व को समझते थे और 1937 से ही बिहार विधायिका के सदस्य बनकर जनसेवा में लगे रहे। स्वतंत्रता संग्राम के साथ-साथ वे चुनावी राजनीति के माध्यम से समाज सुधार और जनहित के मुद्दों पर कार्य करते रहे।
इस मौके पर बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य व प्रवक्ता भाजपा प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि श्याम बाबू ने देश की आजादी में बड़ा योगदान के साथ सामाजिक सद्भाव के लिए याद किया जाता है। 125 वीं जन्म जयंती पर मगध शख्सियत ने जो विशेषांक निकाला है यह प्रशंसनीय है। ऐसे विशेषांक से आज की पीढ़ी को श्याम बाबू के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल होगी।
मगध शख्सियत के विमोचन के इस खास कार्यक्रम में मैगजीन के संपादक ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि हमारी कोशिश यह रहती है कि समाज में बेहतर कार्य करने वाले को याद किया जाए। आज की पीढ़ी को आजादी के दीवाने के बारे में जानना आवश्यक है। श्याम बाबू ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका तो निभाई ही साथ ही आजादी के बाद प्रदेश में कई ऐसे कार्य किए जिसे आज भी मिसाल दी जाती है। मैगजीन के विमोचन करने के लिए बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव जी को बहुत बहुत धन्यवाद साथ ही इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Harshada Shah