A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव

Duniyadari CoronaVirus IPL2020 Bollywood

खगड़िया जिले में दूसरे दिन भी चला विशेष कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान

 

- लाभार्थियों ने वैक्सीन के प्रति दिखायी रुचि , उत्साह के साथ कराया वैक्सीनेशन, कहा - सुरक्षित है वैक्सीन
- निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने को पदाधिकारियों ने शिविर स्थल का लिया जायजा, दिए निर्देश

खगड़िया--

जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो, इसको लेकर जिले में दूसरे दिन भी विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया । जिसके तहत मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में चयनित सेशन साइटों पर विशेष वैक्सीनेशन अभियान का आयोजन किया गया। जहाँ बिना रजिस्ट्रेशन और स्लाॅट बुक किए ही 18+ एवं 45+ आयु वर्ग वाले लोगों को वैक्सीन दी गई। इस दौरान सभी जगहों पर वैक्सीन लेने वाले लोगों की भीड़ देखी गई एवं सभी लोगों ने उत्साह के साथ निर्भीक होकर वैक्सीन ली। वहीं, वैक्सीन लेने के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके मद्देनजर सभी शिविर स्थलों पर पर्याप्त कर्मियों की तैनाती की गई थी। जिसमें एएनएम, डेटा-ऑपरेटर, ऑगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं जीविका दीदी समेत अन्य कर्मी शामिल थे।

- पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है वैक्सीन, सभी लोग कराएं वैक्सीनेशन :
चौथम पीएचसी में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में वैक्सीन लेने के बाद 51 वर्षीय ग्रामीण और गृहिणी महिला रामा देवी ने कहा, जैसे ही मुझे वैक्सीनेशन शिविर की जानकारी मिली कि मैं यहाँ आई और अपना आधार जमा कर वैक्सीन ली। वैक्सीन लेने के बाद मुझे किसी प्रकार की कोई शारीरिक पीड़ा महसूस नहीं हुई। इसलिए, मैं दावे के साथ कहती हूँ, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। इसलिए, सभी लोगों से भी अपील करती हूँ कि निर्भीक होकर वैक्सीनेशन कराएं। यही बचाव का सबसे अच्छा उपाय है।

- वैक्सीन को लेकर चल रही चर्चा पूरी तरह अफवाह, निर्भीक होकर कराएं वैक्सीनेशन :
इसी सेंटर पर वैक्सीन लेने के बाद 25 वर्षीय युवती सीपु भारती ने बताया , वैक्सीन को लेकर गाँव में चल रही तरह-तरह की चर्चा पूरी तरह अफवाह है। सच तो यह है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। मैंने वैक्सीन ली और खुद को पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रही हूँ। इसलिए, मैं अन्य लोगों से अपील करती हूँ कि बेहिचक निर्भीक होकर वैक्सीनेशन कराएं। यही इस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सबसे कारगर हथियार है।
- दूसरे दिन भी सभी चयनित सेशन साइटों पर विशेष शिविर का हुआ आयोजन :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान ने बताया, जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो, इसके लिए सरकार एवं स्थानीय स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। इसको लेकर सरकार के निर्देश पर लगातार विशेष वैक्सीनेशन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को भी सभी चयनित सेशन साइटों पर विशेष वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ सभी लोगों को सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन दी गई और लोगों में भी वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह दिखा।

- डीएम, सीएस, एसीएमओ, डीआईओ समेत जिले के अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों का लिया जायजा :
डीएम डॉ आलोक रंजन घोष, सीएस डॉ अजय कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ आर एन चौधरी, डीआईओ डॉ देवनंदन पासवान, डीपीएम पवन कुमार, केयर इंडिया के डीटीओ अभिनंदन आनंद, डीटीओ-ऑन चंदन कुमार, आईसीडीएस डीपीओ नीना सिंह, एएनएम के जिला समन्वयक अंबुज कुमार, जीविका डीपीएम अजीत कुमार समेत जिले के अन्य पदाधिकारी जिले के विभिन्न वैक्सीनेशन स्थलों का जायजा लेते दिखे। इस दौरान तमाम पदाधिकारियों ने जहाँ शिविर स्थलों पर मौजूद स्वास्थ्य टीम को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को प्रेरित करते एवं वैक्सीन ले चुके व्यक्तियों से भी बातचीत कर उनका अनुभव लेते दिखे। इसके अलावा संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, जीविका बीपीएम, पुलिस पदाधिकारी समेत प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में शिविर स्थल का निरीक्षण एवं लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया। ताकि हर हाल में निर्धारित लक्ष्य पूरा हो सके और अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सके।

- इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर रहें :
- मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
- विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
- अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
- बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

रिपोर्टर

  • Ajay Kumar
    Ajay Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Ajay Kumar

संबंधित पोस्ट