Breaking News
Trending
- जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में डीपीएम कि अध्यक्षता में आयोजित की गई मास्टर कोचेस कि बैठक
- पीएसआई इंडिया कि द चेलेंज इनिशिएटिव (टीसीआई) के अंतर्गत आयोजित की गई मास्टर कोचेस कि बैठक
बेगूसराय-
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी क्षेत्र में क्षमतावर्धन के लिए सप्ताह में एक दिन यूपीएचसी का दौरा करेंगे मास्टर कोच । इस आशय कि जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति बेगूसराय के सभागार में पीएसआई इंडिया के टीसीआई कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित मास्टर कोचेस कि बैठक कि अध्यक्षता करते हुए सिविल -सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मास्टर कोचेस कि बैठक में सभी चयनित मास्टर कोचेस ने हाई इंपैक्ट इंटरवेंशन (एचआईआईएस), एफडीएस, आशा कार्यकर्ताओं का क्षमतावर्धन करते हुए क्रियाशील करना, महिला आरोग्य समिति को मजबूत करना, परिवार नियोजन में पुरुषों कि भागीदारी बढ़ाने, पोस्टपार्टम फैमिली प्लानिंग को बढ़ावा देने, गुणवत्ता में सुधार सहित डाटा 4 डिसिजन मेकिंग पर विस्तारपूर्वक चर्चा कि गई। उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान हाई इंपैक्ट इंटरवेंशन (एचआईआईएस) के सभी पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
मास्टर कोचेस मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम रजी ने बताया कि बेगूसराय शहरी में कुल 4 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाघा, उलाव, बिशनपुर और तेलिया पोखर में संचालित है। यहां पर स्वास्थ्य विभाग के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम, मेडिकल ओपीडी, रेफरल सुविधाएं सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। यहां पर 80 से 85 प्रकार कि दवाइयों के अलावा 63 प्रकार कि लैब टेस्ट कि सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रत्येक कि 9 तारीख को सुरक्षित मातृत्व दिवस और प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को एडोलसेंट फ्रेंडली हेल्थ डे मनाया जाता है।
स्वास्थ्य विभाग कि सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया कि जिला प्रतिनिधि शालिनी प्रिया ने बताया कि पीएसआई इंडिया कि द चैलेंजे इनिशिएटिव (टीसीआई) कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा कि उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उसके सफल संचालन के लिए कार्य करना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत मास्टर कोचेस के रूप में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही होते हैं। इस बैठक में मास्टर कोचेस के रूप में डीपीएम नसीम रजी के अलावा डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट अभिषेक रंजन, आरबीएसके डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रतीश रमण, डीसीक्यूए डॉक्टर रजत आर्यन,तसनीम दरक्षा के साथ एसआई इंडिया कि प्रतिनिधि शालिनी प्रिया सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha