Breaking News
Trending
ओम कोठारी ग्रुप ऑफ एजुकेशन कोटा ने 78 वा स्वतन्त्रता दिवस मनाया
नियमों का निष्ठापूर्ण निर्वहन ही देशप्रेम,युवाओ को स्टार्टअप इंडिया मिशन से जुड़कर जॉब प्रदाता बनना होगा -डॉ अमित सिंह राठौड़ ग्रुप निदेशक ओम कोठारी इंस्टिटूशन कोटा
................
............
हर स्टूडेंट्स थ्री डी रूल्स और स्मार्ट टेक्निक की राह पर चलकर समर्पित लक्ष्य से कर सकते है देशभक्ति -मुख्य वक्ता एन.पी.गाँधी नेशनल यूथ एक्टिविस्ट
............
कोटा, 15 अगस्त।
ओम कोठारी ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इन्स्टीट्यूटस् में 78 वॉ स्वतन्त्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे महाविद्यालय को तिरंगे के रंगों वाले फूलों और गुब्बारों से सजाया गया ।प्रवक्ता संचालक प्रतीक गुप्ता ने बताया की अवसर पर संस्थान ग्रुप निदेशक ओम कोठारी इंस्टिटूशन कोटा से डॉ.अमित सिंह राठौड़,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम एनक्लेव सोसायटी से समाजसेवी श्री शंकर असकंदानी, मुख्य वक्ता नेशनल यूथ एक्सीलेंस अवॉर्डी यूथ लीडर नयन प्रकाश गांधी स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे। जोशपूर्ण माहौल में संस्थान के निदेशक डॉ. अमित सिंह राठौड ने ध्वजारोहण किया और छात्रों स्टाफ द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व साप्ताहिक गतिविधियों हर घर तिरंगा रैली ,पर्यावरण संरक्षण ,नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी और इसमें संलग्न स्वयं सेवी संस्था छात्रों ,स्टाफ के सहयोग सक्रियता की प्रशंसा की . इसके बाद संस्थान के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सास्कृतिक प्रस्तुतियॉ दी । कुछ विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत के माध्यम से देश प्रेम की भावना जागृत की वहीं दूसरी ओर देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्यों ने पूरे भारत देश की सस्कृति को जीवन्त कर दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा के समाज सेवी शंकर असकंदानी ने सम्बोधित करते हुए कहा की ओम कोठारी शैक्षणिक ग्रुप के छात्र आज देश विदेश में अपना नाम नामंकित कर रहे है आज छात्रों को छात्र जीवन से ही छोटे छोटे सामाजिक कार्यो में भागीदारी करना चाहिए ,संस्थान में वर्ष भर सामाजिक कार्यो गतिविधियों से छात्रों को जोड़ा जाता है यह अनुकरणीय पहल है इससे बढ़कर देशभक्ति नहीं हो सकती .आगे कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य वक्ता युवा मैनेजमेंट विश्लेषक नयन प्रकाश गाँधी ने थ्री डी रूल्स डिटरमिनेशन डेडिकेशन और डिसिप्लिन मंत्रा और स्मार्ट टेक्निक से छात्रों को अमल में लेकर स्वयं के टेलेंट को उजागर कर उस पर कार्य करने को देशभक्ति का असल पर्याय बताया आज युवा ही है जो पुरे देश की दशा दिशा बदल सकते है उसके लिए डिजिटल इंटरनेट का बेहतर उपयोग आज हर किसी को उच्च प्रगति तक पंहुचा सकता है . सस्थान के निदेशक डॉ. अमित सिंह राठौड ने विद्यार्थियों को संस्थान से शिक्षा पूर्ण कर जॉब सर्विस करने वाला नहीं अपितु स्टार्टअप मिशन से जुड़कर जॉब प्रदाता बनने पर जोर दिया और छात्रों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और अच्छी आदतों को अपनाने और सामाजिक कार्यो से जीवन को जोड़कर प्रोफेशनल लाइफ में जीवन मूल्यों के साथ आगे बढ़ने को कहा .आगे उन्होने अपने सम्बोधन में आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाऐ देते हुए विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने की सलाह दी.। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ गीता गुप्ता ,डॉ स्नेहलता धर्मावत ,डॉ मोहित पंत एवं सभी तफ मौजूद रहे.
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Swapnil Mhaske